Android Phone नहीं हैं सुरक्षित, 24 Apps में मिला वायरस,तुरंत करें Delete | वनइंडिया हिंदी

2019-09-10 168

साइबर सिक्यॉरिटी फर्म CSIS के रिसर्चर्स ने एक ऐसे मैलवेयर का पता लगाया है, जिससे प्ले स्टोर की 24 एंड्रॉयड ऐप प्रभावित हैं. बताया गया है कि इन सभी ऐप्स को 4.72 लाख से ज़्यादा बार डाउनलोड किया गया है. गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद इन ऐप्स में नए तरीके का ट्रोजन वायरस पाया गया है, जिसका नाम 'जोकर'(Joker) है.

#AndroidPhone #GooglePlayStore #24Apps